बुधवार 19 अप्रैल 2023 - 14:05
सऊदी अरब के विदेशमंत्री फैसल बिन फरहान सीरिया पहुंचे

हौज़ा/मंगलवार को सऊदी अरब के विदेशमंत्री फैसल बिन फरहान दमिश्क पहुंचे,सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने उनका स्वागत किया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,मंगलवार को सऊदी अरब के विदेशमंत्री फैसल बिन फरहान दमिश्क पहुंचे,सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने उनका स्वागत किया,इसके बाद उन्होंने सीरियाई राष्ट्रपति से द्विपक्षीय विषयों के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया।

सऊदी सूत्रों के अनुसार सीरिया में वर्ष 2011 से आरंभ होने वाले संकट के बाद से सऊदी विदेशमंत्री की यह पहली दमिश्क यात्रा हैं।

सऊदी सूत्रों ने बताया है कि सीरिया की अरब संघ में वापसी के संबंध में राजनीतिक गतिविधियों में तेज़ी आ गयी है। इसी बीच सीरियाई सूत्रों ने भी बताया है कि सऊदी अरब के विदेशमंत्री की दमिश्क यात्रा और राष्ट्रपति बश्शार असद से उनकी मुलाकात के दौरान द्विक्षीय विषयों के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया गया हैं।

पिछले सप्ताह सीरिया के विदेशमंत्री फैसल मिकदाद सऊदी अरब की यात्रा पर गये थे। सऊदी अरब और सीरिया के बीच संबंधों के सामान्य बनाये जाने पर पिछले महीने सहमति बनी थी,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha