हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सऊदी अरब के विदेशमंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहीम रईसी से मुलाक़ात की इस मौक़े पर दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचवार विमर्श किया हैं।
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि इस्लामी देशों के साथ संबंधों के विस्तार में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं है उनका कहना था कि केवल मुसलमानों के दुश्मन और उनमें सबसे आगे इस्राईल, ईरान और सऊदी अरके द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग के विस्तार से अप्रसन्न है।
राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहीम रईसी ने कहा कि ज़ायोनी शासन न केवल फ़िलिस्तीनियों का दुश्मन है जो सारे मुसलमानों के लिए ख़तरा है और इस शासन के साथ कुछ देशों द्वारा संबंधों की बहाली न केवल सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है बल्कि उम्मते मुस्लिम के दृष्टिको के लेहाज़ से भी बुरा है।
राष्ट्रपति सैयद रईसी ने कहा कि क्षेत्रीय देशों के बीच वार्ता और सहयोग से इन समस्याओं पर विजय हासिल की जा सकती है और इस रास्ते में विदेशी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।
इस मुलाक़ात में सऊदी अरब के विदेशमंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान ने दो मुस्लिम देशों के बीच संबंधों की बहाली और अपनी तेहरान यात्रा पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा हमारे पास सुनहरा अवसर है और इसका मूल्य हम सबको समझना होगा, ईरान के साथ सहयोग, दोनों पक्षों और क्षेत्र के लिए बेहतरीन हालात प्रशस्त करेंगे।
सऊदी अरब के विदेशमंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान ने सऊदी नरेश की ओर से ईरानी राष्ट्रपति को आधिकारिक सऊदी अरब के दौरे का निमंत्रण दिया हैं।