हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,नासिर कनआनी ने सोमवार को अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीका को लेकर इस्लामी गणतंत्र ईरान का दृष्टिकोण बहुत स्पष्ट है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमरीका के पूर्व कूटनयिक राबर्ट माली की लीक हुई आडियो फाइल के संदर्भ में कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह अमरीकी सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह इस बारे में स्पष्टीकरण दे।
उनका कहना था कि राष्ट्रीय हितों और ईरान के अधिकारों की पूर्ति के उद्देश्य से तेहरान, प्रतिबंधों को हटाने पर आधारित वार्ता को जारी रखेगा। कनआनी ने कहा कि ईरान की रेड लाइन उसके राष्ट्रीय हित हैं।
उन्होंने यह बात भी साफ कर दी कि प्रतिबंधों को हटाने के उद्देश्य से की जाने वाली वार्ता, अमरीका पर ईरान के भरोसे पर आधारित नहीं है।प्रवक्ता के अनुसार अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों को समाप्त करने और परमाणु समझौते में सारे पक्षों की वापसी के लिए हम प्रयास जारी रखेंगे।