۱۱ تیر ۱۴۰۳ |۲۴ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 1, 2024
ناصر کنعانی، سخنگوی وزارت امور خارجه

हौज़ा/ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अवैध ज़ायोनी शासन ने जो रास्ता अपनाया है इससे उसको अपने दृष्टिगत परिणाम नहीं मिल पाएंगा।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अवैध ज़ायोनी शासन ने जो रास्ता अपनाया है इससे उसको अपने दृष्टिगत परिणाम नहीं मिल पाएंगा।

नासिर कनआनी ने विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और हमास के पोलित ब्योरो के चीफ इस्माईल हनिया के बीच होने वाली मुलाक़ात के संदर्भ में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने फ़िलिस्तीन की अत्याचारग्रस्त जनता की सुरक्षा के लिए ग़ज़्ज़ा के संदर्भ में आरंभ से ही क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक कूटनीतिक प्रयास आरंभ कर रखे हैं। 

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अबतक ग़ज़्ज़ा में अवैध ज़ायोनी शासन ने जो कुछ भी अत्याचार किया है उसने उसको अमरीका की रणनीति के अन्तर्गत अंजाम दिया है।  नासिर कनआनी ने क़तर के प्रयासों के संदर्भ में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध युद्ध के तत्काल रोके जाने का पक्षधर है।  तेहरान ने इस संबन्ध में प्रभावी संयुक्त प्रयास किये हैं। 

ज्ञात रहे कि हमास और इस्राईल के बीच संघर्ष विराम के मुद्दे पर जारी बातचीत के बीच हमास की राजनैतिक शाखा के प्रमुख इस्माईल हनीया से ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान की मुलाक़ात हुई।  विदेशमंत्री ने दोहा में इसमाईल हनीया से मुलाक़ात में ग़ज़ा में जारी लड़ाई और ग़ज़ावासियों की स्थिति के बारे में विस्तार से बात हुई।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .