۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
Arbeen

हौज़ा/हज़रत इमाम हुसैन के चेहलुम के निकट आने के साथ ही कुछ संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के दृष्टिगत इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत इमाम हुसैन के चेहलुम के निकट आने के साथ ही कुछ संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के दृष्टिगत इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। 

हश्दुश्शाबी के कमांडर फ़ाज़िल अलईसावी ने बताया है कि इराक़ से मिलने वाली सीरिया की सीमा के निकट कुछ संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के कारण स्वयंसेवी बल के सदस्यों को पूरी तरह से सतर्क रहने को कह दिया गया है। 

उनका कहना था कि संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के कारण दाइश के आतंकी पश्चिमी इराक़ से देश में प्रविष्ट होने की कोशिश कर सकते हैं हशदुश्शाबी के कमांडर के अनुसार फ़ल्लूजा से लेकर करबला प्रांत तक पूरी तरह से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

फ़ाजिल अलईसावी के अनुसार दाशइ के आतंकवादी, अरबई के कार्यक्रमों में विघ्न डालने के लिए कोई भी आतंकी कार्यवाही कर सकते हैं।  इसी विषय के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को अधिक मज़बूत बनाया जा रहा है। 

अभी दो दिन पहले ही इराक़ की राजधानी बग़दाद में सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को पकड़ा है जो अरबई की यात्रा पर जाने वाले पदयात्रियों की फिल्म बना रहा था।   

याद रहे कि करबला के शहीदो का चेहलुम मनाने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग इराक़ के पवित्र नगर करबला पहुंच रहे हैं जिनमें केवल शिया मुसलमान ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों और पंथों के लोग भी शामिल हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .