हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ के संचार माध्यमों ने बताया है कि देश के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी ने आतंकवादी गुट दाइश के ख़तरनाक षडयंत्र को विफल बना दिया।
इस बार दाइश के आतंकवादी इराक़ के चार प्रांतों में इमाम हुसैन के ज़ायेरीन के विरुद्ध आतंकवादी कार्यवाहियों की योजना को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। हश्दुश्शाबी ने गुरूवार को बयान जारी करके घोषणा की है कि इस वर्ष के अरबईन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के उद्देश्य से उसने "लब्बैक या हुसैन" के शीर्षक के अन्तर्गत अभियान आरंभ कर रखा है।
इसी अभियान के अन्तर्गत एक झड़प के दौरान दाइश के कुछ आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया है जो इराक़ के चार प्रांतों करबला, बाबिल, अलमुसन्ना और अद्दीवानिया में आतंकवादी कार्यवाही करके बड़ी संख्या में ज़ाएरीन की हत्या करना चाहते थे। गिरफ़्तार किये गए आतंकवादियों ने स्वीकार किया है कि वे करबला जाने वाले पदयात्रियों की बड़े पैमाने पर हत्याएं करने की योजना तैयार कर चुके थे जिसको व्यवहारिक रूप देखा था।
इससे पहले भी हशदुश्शाबी एसी कई योजनाओं को विफल बना चुकी है जिसमें इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं की हत्याएं करने का षडयंत्र तैयार किया जा चुका था।
याद रहे कि इस बार 17 सितंबर को इमाम हुसैन का चेहलुम है जिसमें भाग लेने के लिए इराक़ सहित लाखों की संख्या में लोग विश्व के कोने-कोने से इराक़ के पवित्र नगर करबला जा रहे हैं। इन्हीं ज़ायेरीन की हत्या करने के लिए दाइश ने योजना बनाई थी जिसको हशदुश्शाबी ने पूरी तरह से विफल कर दिया है।