۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
गाज़ा

हौज़ा/ ज़ायोनी शासन की भीषण बमबारी में गाज़ा के 27 अस्पताल पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं  इन हमलों में अस्पताल की इमारतों के साथ ही वहां पर रखे चिकित्सा उपकरण भी बुरी तरह से टूट फूट चुके हैं। 

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ज़ायोनी शासन की भीषण बमबारी में गाज़ा के 27 अस्पताल पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं  इन हमलों में अस्पताल की इमारतों के साथ ही वहां पर रखे चिकित्सा उपकरण भी बुरी तरह से टूट फूट चुके हैं। 

इसी बीच रेड क्रीसेंट ने बताया है कि ग़ज़्ज़ा के लिए जो सहायता भेजी जा रही है वह पर्याप्त नहीं है।  इसको ऊंट के मुंह में ज़ीरा कहा जा सकता है।  कुछ अस्पतालों में छोटे बच्चों के क्षत-विक्षत शव भी मिले हैं।  वहां पर डायपर और दूध की बोतलें भी पड़ी पाई गईं। 

रिपोर्टों में बताया गया है कि ज़ायोनियों के स्नैपरों ने कई अस्पतालों के डाक्टरों को अपनी गोलियों का लक्ष्य बनाया।  एक फ़िलिस्तीनी डाक्टर को उस समय इस्राईली स्नाइपरों ने गोली मार दी जब अस्पताल के भीतर दवाइयों के भण्डार से दवाएं निकलवाने जा रहे थे।  इस हमले में अस्पताल के दो अन्य कर्मचारी भी मारे गए। 

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .