हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ग़ज़ा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एलान किया है कि ज़ायोनी शासन की बमबारी में दर्जनों फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।
मंत्रालय ने बताया कि अलऔदा अस्पताल पर भी ज़ायोनी सेना ने बमबारी की है। दोनों हमले लगभग एक साथ हुए और इनमें 80 से अधिक फ़िलिस्तीनियों की शहादत हुई है।
ग़ज़ा के स्थानीय प्रशासन के मीडिया विभाग ने कहा कि इंडोनेशिया अस्पताल पर इस्राईली सेना ने ड्रोन विमानों और तोपों से हमला किया है। मीडिया विभाग के प्रवक्ता इस्माईल सवाबेता ने कहा कि इन हमलों में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं जिनकी जान जा सकती है।
उन्होंने बताया कि पानी और बिजली की सप्लाई न होने की वजह से बहुत से बीमार और घायल लोग दम तोड़ देते हैं और हम उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाते।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि हम कोशिश कर रहे हैं कि संयुक्त राष्ट्र संघ की मदद से बीमारों को उत्तरी ग़ज़ा के अस्पतालों से बाहर निकालें ताकि उनका कहीं और इलाज हो सके।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी मुनीर अलबर्श ने कहा कि लगभग 550 बीमार हैं जो अस्पताल में हैं और उनका इलाज नहीं हो पा रहा है क्योंकि इस्राईल ने अस्पताल को घेर रखा है।