सोमवार 26 फ़रवरी 2024 - 23:03
हज़रत इमाम मेंहदी अ.स. पैग़म्बरी और अल्लाह तआला की ओर दावत देने वाली कड़ी है

हौज़ा/सुप्रीम लीडर ने फरमाया,इंसान को पैग़म्बर अल्लाह की ओर आने की दावत देने और उसकी ओर बुलाने वालों की हमेशा ज़रूरत है और ये ज़रूरत आज भी बाक़ी है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने फरमाया,इंसान को पैग़म्बर अल्लाह की ओर आने की दावत देने और उसकी ओर बुलाने वालों की हमेशा ज़रूरत है और ये ज़रूरत आज भी बाक़ी है।

अल्लाह तआला की ओर बुलाने वालों का यह सिलसिला आज भी टूटा नहीं है और इमाम मेंहदी का पाकीज़ा वजूद जिन पर हमारी जाने क़ु'र्बान हों, अल्लाह की ओर बुलाने वालों की आख़िरी कड़ी है।
इमाम ख़ामेनेई

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha