۱۲ مهر ۱۴۰۳ |۲۹ ربیع‌الاول ۱۴۴۶ | Oct 3, 2024
India

हौज़ा / सुल्तानपुर में हिज़्बुल्लाह के कमांडर इन चीफ हसन नसरुल्लाह की इजराइली हमले में मौत के बाद कोतवाली नगर तुराबखानी में भारी प्रदर्शन हुआ लोगों ने नसरुल्लाह जिंदाबाद और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुल्तानपुर। हिज़बुल्लाह के कमांडर इन चीफ हसन नसरुल्लाह की इजराइली हमले में लेबनान में शहदत हो गई इसको लेकर कोतवाली नगर तुराबखानी में एहतेजाज हुआ।

बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नसरुल्लाह जिंदाबाद और अमेरिका के खिलाफ नारे लगाए अंजुमन पंजतनी तुराबखानी के नेतृत्व में एहतेजाजी जुलूस गांव के बड़े इमामबाड़े से निकाला गया।

अल्पसंख्यक अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट के एम एच खान ने बताया कि जुल्म के खिलाफ यह एहतेजाज हो रहा है।

इजराइल और अमेरिका जो बमबारी कराकर ऐसे लोगों को बर्बाद करा रहा है ये वो अपनी बुज़दिली दिखा रहा है इस हिसाब से वो बहुत जल्दी ही मिट जाएगा एहतेजाजी जुलूस में मौलाना गज़नफर तूसी, मौलाना फरमान, मौलाना जीशान, मौलाना सिबतैन, मौलाना कलबे हसनैन आदि शामिल हुए

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .