हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार ,शाहगंज,जौनपुर स्थानीय क्षेत्र के बड़ागांव में गुरुवार की देर रात रजब महीने की ऐतिहासिक नौचंदी जुलूस-ए-अज़ा का आयोजन किया गया। कड़ाके की सर्द रात अकीदतमंदों पर कोई असर नहीं रहा और जुलूस अपने निर्धारित समय रात 10:30 बजे मौलाना सैयद हाशिम आब्दी की तकरीर के साथ आरंभ हुआ।
जुलूस में मातमी दस्ते के साथ सबईह ए ज़ुलजनाह व अलम अपने निर्धारित मार्गों से भ्रमण करता हुआ बाजार के रास्ते मौला अब्बास के रौज़े पर जाकर संपन्न हुआ।
जुलूस का नेतृत्व मुख्तार सलमानी उर्फ काका द्वारा किया गया। जुलूस के दौरान मौलाना मौलाना सैयद आरज़ू हुसैन आब्दी, मौलाना क़ासिम बनारस, मौलाना सैयद अज्मी अब्बास, ने अपने मकसूद अंदाज में तकरीर की।
जुलूस में अंजुमन नासरुल अज़ा, अंजुमन गुन्च-ए-नासरुल अज़ा, अंजुमन तमन्ना-ए-ज़हरा, समेत आधा दर्जन बाहरी अंजुमनों ने नौहा और मातम पेश किया इस मौके पर बड़ी संख्या में मोमिनीन उपस्थित हुए
आपकी टिप्पणी