हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,शाहगंज;जौनपुर बड़ागांव में दसवीं मोहर्रम के बाद सोमवार को 11वीं मोहर्रम को लुटा हुआ क़ाफिला जुलूस निकाला गया जुलूस गांव के सैयद सिब्तैन के अज़ाखाने से शुरु हुआ। जिसका संचालन असगर मेहंदी गुड्डू ने किया।
जुलूस के दौरान स्थानीय अंजुमन नासरुल अज़ा, अंजुमन गुंच-ए-नासिरुल अज़ा, अंजुमन तमन्ना-ए-ज़हरा, अंजुमन कारवाने आज़ा समेत क्षेत्र की अंजुमन अज़ादारिया हुसैनाबाद, अंजुमन कारवाने हैदरी नई आबादी शाहगंज, अंजुमन गुलशन-ए-अब्बास भादी शाहगंज, अंजुमन हैदरी नई आबादी शाहगंज, अंजुमन लश्करे हुसैनी बहाउद्दीनपुर के लोगों ने अपने अंदाज में नौहाख्वानी व सीनाजनी पेश कर इमाम हुसैन की आल का पुर्सा दिया।जुलूस की अध्यक्षता सदरे हुसैनी मिशन के सैयद जीशान हैदर व नेतृत्व फैजान अली ने किया।
जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से होता हुआ बाज़ार से होते हुए रौजा पंजे शरीफ पर जाकर संपन्न हुआ। समापन के दौरान जनरल सेक्रेटरी हुसैनी मिशन सैयद परवेज़ मेहदी शहर आरशी ने कर्बला में हुई घटनाओं पर प्रकाश डाला।अंतिम तकरीर मौलाना सैयद आज़मी अब्बास द्वारा की गई।
इस दौरान मो. वारिस हाशमी, शमीम हैदर, बबलू इलेक्ट्रीशियन, हसन मेंहदी, मो. अकरम, सैयद फरमान हैदर, दुलारे खान, जावेद खान, ज़फ़र ख़ान, एज़ाज बुद्धू, मो. रज़ा, सैयद करनैन, मो. क़ैफी, ज़ाकिर हुसैन सैजी, रईस अहमद समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आपकी टिप्पणी