हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,अंबेडकरनगर।जलालपुर विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी गेटवेल चैरिटेबल क्लीनिक जलालपुर और इमामिया मेडिक्स इंटरनेशनल के द्वारा सैकड़ों परिवारों के बीच रमज़ान किट का वितरण किया गया।
गेट वेल चेरिटेबल क्लीनिक जलालपुर समित के संयोजक मौलाना अकील अब्बास जैनबी , जनाब शफीक हुसैन साहब , जनाब अलमदार हुसैन साहब , जनाब इफ्तेखार हुसैन साहब और तहेरा साहेबा आदि ने बताया कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में समाज के निःसहाय गरीब परिवार का सहयोग करती आ रही है।
कहा की आज भी हमारे समाज में कई ऐसे परिवार हैं जिनको सही से इफ्तारी नसीब नही होती उसके बाद भी तरह तरह की परेशानी उठाने के बाद भी रोज़ा रख कर इबादत करते है।
रमज़ान महीने की महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस्लाम धर्म में रमज़ान महीने का बहुत बड़ा महत्व है इस महीने में लोग अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से ज़कात सदका फितरा आदि के रूप में गरीब निःसहाय परिवार का सहयोग करते है समित में कार्यरत मोहम्मद अली जैनबी ने कहा कि समाज में निवास कर रहे गरीब निःसहाय परिवार के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा करने के लिए संस्था विगत कई वर्षों से इस प्रकार के विभिन्न कार्य करती आ रही है।
रमज़ान किट में आटा,चावल,तेल, दाल,चीनी,चायपत्ती,खजूर मटर आदि सामान होता है। स्वास्थ्य के विषय पर बात करते हुए कहा कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य क्षेत्र मे भी जाति धर्म से ऊपर उठकर कर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे है क्यूंकि ऐसे लोगों की सहायता करना ईश्वर की इबादत करने के बराबर है और एक उद्देश्य आपसी भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना भी होता है।
आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग इफ्तारी से वंचित ना रह जाये परिणामस्वरूप समित ने यह फैसला लिया कि ऐसे पवित्र महीने मे इस तरह की किट का भी वितरण किया जाए जैसा कि पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है यह अलग बात है कि इतनी बड़ी जनसंख्या में ये सैकड़ों किट काफी नही है अर्थात इस तरह के कार्य और लोगों को भी करने की जरूरत है इस मुबारक महीने में गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करना बहुत ज्यादा सवाब है।
मैं गेट वेल चेरिटेबल क्लीनिक और इमामिया मेडिक्स इंटरनेशनल का बहुत बहुत शुक्र गुजार हु कि वो हर साल की तरह इस साल भी फ्री राशन का इंतेज़ाम किया अल्लाह इन सभी को सेहत व सलामती दे और लंबी उम्र फरमाए और इसी तरह हमेशा लोगों की मदद करते रहे।
आपकी टिप्पणी