۱۲ مهر ۱۴۰۳ |۲۹ ربیع‌الاول ۱۴۴۶ | Oct 3, 2024
جلالپور

हौज़ा / जलालपुर,हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत की याद मे मरकज़े अज़ा‌ जलालपुर के मोहल्ला मुस्तफाबाद में गेटवेल चैरिटेबल क्लिनिक नई बाज़ार के बैनर तले निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे हज़ारों लोगो को चिकित्सीय सलाह के साथ साथ मुफ्त दवा दी गई।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जलालपुर। अम्बेडकरनगर। इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत की याद मे मरकज़े अज़ा‌ जलालपुर के मोहल्ला मुस्तफाबाद मे गेटवेल चैरिटेबल क्लिनिक नई बाज़ार के बैनर तले निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

गेटवेल चेरिटेबल क्लिनिक द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन/फोटो

जिसमें हज़ारों लोगो को चिकित्सीय सलाह के साथ साथ मुफ्त दवा वितरण किया गया इस मेडिकल कैंप मे काफी संख्या में दूर दराज के इलाकों से आये लोग भी शामिल हुए।

मेडिकल कैंप की देख भाल कर रहे मोहम्मद अली जैनबी ने बताया कि समाज सेवा ही सब से बड़ा धर्म है। और गेट वेल चेरिटेबल क्लिनिक सोसायटी और इमामिया मेडिक्स इंटरनेशनल के जरिए ये कैंप का आयोजन किया गया जिसका मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हुं।

गेटवेल चेरिटेबल क्लिनिक द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन/फोटो

और इस अवसर पर डॉक्टर टी रिजवी , डाक्टर कुमैल अब्बास , डॉक्टर इंतेखाब हैदर , डॉक्टर हैदर नवाज़ , डॉक्टर मुबश्शिर हुसैन , डॉक्टर शाहिद मौजूद थे।

उपरोक्त डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर दवा दिया इसके अलावा पैथोलॉजी व नर्सिंग सहायक आदि मौजूद थे गेटवेल चैरिटेबल क्लिनिक के अध्यक्ष मौलाना अकील अब्बास जैनबी ने आए हुए सभी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि साल मे कई बार इस तरह के कैंप लगाए जाने चाहिए।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .