गुरुवार 19 जून 2025 - 12:53
ईरानी हमलो के डर से अमेरिका ने क़तर मे अपना एयरबेस ख़ाली कर दिया

हौज़ा / सेटालाइट तस्वीर से पता चलता हा कि अमेरिका ने बिगड़ते हुए हालात और ईरान के डर से क़तर के क्षेत्र अल अदीदा मे स्थित अपा एयरबेस ख़ाली कर दिया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, सेटालाइट तस्वीर से पता चलता हा कि अमेरिका ने बिगड़ते हुए हालात और ईरान के डर से क़तर के क्षेत्र अल अदीदा मे स्थित अपा एयरबेस ख़ाली कर दिया है।

पशीवा न्यूज़ नामक वेबसाइट ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि जाहेरन अल अदीदा ऐयरबेस जोकि अमेरिका और यूरोप का ऐयरबेस कहलाता है, ईरानी हमलो के डर से पूरा एयरबेस ख़ाली कर दिया गया है।

पहली तस्वीर 9 जून की है और दूसरी तस्वीर 17 जून की है जिस से स्पष्ट पता चलता है कि यह एयरबेस हमलो के डर से पूरी तरह ख़ाली कर दिया गया है।

ایرانی حملوں کے خوف سے امریکہ نے قطر میں اپنا آئر بیس خالی کر دیا

ایرانی حملوں کے خوف سے امریکہ نے قطر میں اپنا آئر بیس خالی کر دیا

लाल रेखा मे एयरबेस पर फ़ौजी विमानो के होने की निशानदही की गई है, लेकिन उसके बाद वाली तस्वीर मे देखे तो यह विमान वहा से हटा लिए गए है।

कुछ सोशल मीडिया एक्टीविटीज़ ने लिखा है कि ज़ाहिरन अमेरिका ने इन विमानो को मध्य एशिया के दूसरे एयरबेस मे स्थानांतरित कर दिया है या यूरोप के किसी एयर बेस पर भेज दिया है। 

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha