सोमवार 21 जुलाई 2025 - 22:18
आयतुल्लाह नईमाबादी के निधन पर आयतुल्लाहिल उज़मा जवादी आमोली का शोक संदेश

हौज़ा / आयतुल्लाह ग़ुलाम अली नईमाबादी के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए आयतुल्लाह जवादी आमुली ने मराजय इकराम और दीनी विद्यार्थियों की सेवा में शोक संदेश भेजा हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आयतुल्लाह ग़ुलाम अली नईमाबादी के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए आयतुल्लाह जवादी आमुली ने मराजय इकराम और दीनी विद्यार्थियों की सेवा में शोक संदेश भेजा हैं।

शोक संदेश कुछ इस प्रकार है:

इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलाही राजीउन

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

आयतुल्लाह हाज़ शेख़ ग़ुलाम अली नईमाबादी (रह) के निधन की खबर सुनकर बहुत अफसोस हुआ वह इस्लामी ज्ञान और धार्मिक शिक्षाओं के क्षेत्र में उनके शैक्षणिक प्रयास, शिक्षण सेवाएं, रचनाएं और हौज़ा व जामिया में उनकी सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक गतिविधियाँ, उनके महान व व्यावहारिक व्यक्तित्व की गवाही देती हैं। 

मैं अल्लाह ताला से दुआ करता हूं कि परिवार वालों को सब्र आता करें और मरहूम की मग़फिरत करें और उन्हें जवारे अहलेबैत अ.स. में जगह करार दें।

जवादी आमोली

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha