सोमवार 24 नवंबर 2025 - 10:33
हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की की शहादत के मौके पर ईरान के राष्ट्रपति की उपस्थिति

हौज़ा / हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर, रविवार 23 नवम्बर 2025 की रात को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में, तीनों पालिकाओं के प्रमुखों और हज़ारों की तादाद में श्रद्धालुओं की शिरकत से तीसरी मजलिस का आयोजन हुआ।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,तेहरान में हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर, रविवार 23 नवम्बर 2025 की रात को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में, तीनों पालिकाओं के प्रमुखों और हज़ारों की तादाद में श्रद्धालुओं की शिरकत से तीसरी मजलिस का आयोजन हुआ।

हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन जनाब नासिर रफ़ीई ने मजलिस पढ़ी। उन्होंने हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की सीरत में वक़्त के सही इस्तेमाल को अपनी मजलिस का विषय बनाया और वक़्त के सही इस्तेमाल को नुक़सान पहुंचाने वाले कुछ तत्वों जैसे योजना के अभाव, अनुशासनहीनता, प्राथमिकता के अभाव और जल्दबाज़ी को गिनवाते हुए कहा कि,

हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा नीयत और पाकीज़ा जज़्बे, प्राथमिकताओं के निर्धारण और वक़्त के सही इस्तेमाल द्वारा अपनी छोटी लेकिन बरकतों से भरी ज़िंदगी में, इस्लामी समाज और परिवार की बहुत बड़ी और प्रभावी सेवा कर सकीं और सत्य बात को बयान करने, लोगों को जागरुक बनाने और विलायत की रक्षा में प्रभावी क़दम उठा सकीं।

जनाब मीसम मुतीई ने हज़रत ज़हरा की शान का नौहा और मर्सिया पढ़ा

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha