हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई के दफ़्तर से एक एलान जारी हुआ है कि तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की शहादत के ख़ास दिनों 'अय्यामे फ़ातेमिया' की मजलिसों का प्रोग्राम आयोजित होगा
लेकिन इसमें लोग सर्वजनिक रूप से शामिल नहीं हो सकेंगे। मजलिसों में आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई मौजूद रहेंगे और प्रोग्रामों को टीवी चैनलों से प्रसारित किया जाएगा।
कार्यालय से जारी होने वाला एलान इस तरह है।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के शहादत दिवस के मौक़े पर संवेदना पेश करने के साथ ही सूचित किया जाता है कि इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस साल भी मजलिसों व अज़ादारी का प्रोग्राम, कोरोना की बीमारी के जारी रहने और मेडिकल प्रोटोकॉल्ज़ पर अमल की ज़रूरत के मद्देनज़र लोगों की सार्वजनिक शिरकत के बग़ैर होगा।
मजलिस में एक ख़तीब और एक मर्सिया व नौहा पढ़ने वाले शरीक होंगे। यह प्रोग्राम 3 जनवरी 2022 से शुक्रवार 7 जनवरी 2022 तक मग़रिब व इशा की नमाज़ के बाद आयोजित होगा।
इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई की मौजूदगी में आयोजित होने वाले अज़ादारी के इस प्रोग्राम को हर रात ईरान के राष्ट्रीय प्रसारण केन्द्र के चैनल-1 और अन्य चैनलों से प्रसारित किया जाएगा,