बुधवार 14 जनवरी 2026 - 18:44
ईरानी जनता ने एतिहासिक रैली के माध्यम से एक बार फिर दुशमन को निराश कर दियाः हुज्जतुल इस्लाम हसन ख़ुमैनी

हौज़ा / इमाम ख़ुमैनी के मज़ार के मुतवल्ली हुज्जतुल इस्लाम हसन ख़ुमैनी ने कहा कि ईरान को टुक्ड़े करना ज़ायोनी शासन के असफल उद्देश्यो मे शामिल है। सीरिया और सोमालिया को विभाजित करने के षडयंत्रो को व्यवहारिक किया जा रहा है। सऊदी अरब और ईरान जैसे बड़े देशो को भी टुक्ड़ो मे विभाजित करने का षडयंत्र रचा जा रहा है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इमाम ख़ुमैनी के मज़ार के मुतवल्ली हुज्जतुल इस्लाम हसन ख़ुमैनी ने बीती दिनो देश के कई हिस्सो मे आतंकवादी हमलो और दंगाईयो की ओर से निर्दोष नागरिको, सुरक्षा कर्मीयो और सम्पत्तियो पर हमलो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुशमन ने अपने जासूसो और एजेंटो को मैदान मे उतारा लेकिन ईरानी जनता ने एतिहासिक रैलीयो के माध्यम से एक बार फिर दुशमन को निराश कर दिया।

उन्होने कहा कि दुशमन ने 12 दिव्सीय युद्ध के दौरान दंगो की योजना बनाई थी जबकि असफल रहे और किसी उचित अवसर की तलाश मे थे। बीतो दिनो अवसर पाकर पुनः प्रयास किया। अगर दुशमन सफल होते तो तलख तरीन घटनाए जन्म लेती।

उन्होने कहा कि हम सब को सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई के स्वास्थ और सलामती के लिए दुआ करनी की ज़रूरत है। बा बसीरत और बहादुर लीडर जनता को सहारा और शरण स्थल है।

हुज्जतुल इस्लाम सय्यद हसन ख़ुमैनी ने कहा कि ईरान को टुक्ड़े करना ज़ायोनी शासन के असफल उद्देश्यो मे शामिल है। सीरिया और सोमालिया को विभाजित करने के षडयंत्रो को व्यवहारिक किया जा रहा है। सऊदी अरब और ईरान जैसे बड़े देशो को भी हिस्सो मे विभाजित करने के षडयंत्र रचे जा रहे है।

उन्होने कहा कि बीते दिनो ईरान मे दंगो और हंगामे करने वाले विदेशी आतकंवादी थे। ईरानी जनता किसी निर्दोष को आग नही लगाते और न ही सरो को काटते है। निर्दोष मनुष्यो को लरज़ा खेज़ हत्या आईएसआईएस आतंकवादी समूह का काम है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha