हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान मे आतंकवादी हमलो और तोड़ फोड़ की कार्रवाईयो की तीसरी रात अत्यधिक अलग रही और इजराइल के एजेंटो की ओर से 6 बजे शाम हंगामो का निमंत्रण और ईरान दुशमन मीडिया हाऊस की ओर से निरंतर प्रोपेगंडो के बा वजूद इस्लामी गणतंत्र ईरान की समझदार जनता ने किसी भी प्रकार की दावत पर ध्यान नही दिया और तसनीम न्यूज़ एजेंसी ने पूरे ईरान मे मौजूद अपने रिपोर्टरो के हवाले से खबर दी है कि 11 जनवरी की रात सभी शहरो मे अमन और शांति रही और व्यापक पैमाने पर दंगाईयो के जमावड़ो की खबर नही मिली और ना ही दंगाईयो , हंगामो और तोड़ फ़ोड़ की कार्रवाईयो मे सफल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मशहद, गुर्गान और अर्बेल जैसे कई शहरो मे सशस्त्र दंगाई और आतंकवादी शाम 4 बजे ही हंगामे करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन जनता की ओर से ध्यान न दिए जाने के कारण उनका षडयंत्र विफ़ल हो गया।
समाचारो के अनुसार, ईरान के कई शहरो मे विदेशी एजेंटो ने दंगे का प्रयत्न किया लेकिन सुरक्षा कर्मीयो की जागरुकता के कारण अशांति फ़ैलाने की प्रत्येक कोशिश असफ़ल हो गई और बीती रातो मे इन इज्तेमआत मे भाग लेने वाले युवा भी गुरूवार की रात होने वाली तोड़ फ़ोड़ की कार्रवाईयो और अंतकवादी हमलो के बाद, खुद इन्हे अलग कर लिया और इजराइली एजेंटी की ओर से दावत पर ध्यान नही दिया गया।
गुरूवार और शुक्रवार की रात आतंकवादीयो ने ईरान के कई शहरो मे व्यापक पैमाने पर तोड़ फ़ोड़ की कार्रवाईया की और कुरान और मस्जिदो का भी अपमान किया जिसके बाद ईरानी जनता उनके खिला़ ग़म और ग़ुस्सा फ़ैल गया और शुक्रवार से ही दंगाईयो के खिलाफ़ जनता ने सड़को पर आकर प्रदर्शन का सिलसिला शुरू कर दिया जो शनिवार के दिन भी व्यापक होता चला गया।
शनिवार की रात आतंकवादीयो ने सुरक्षा कर्मीयो के डर से चौराहो के बजाए गली कूचो मे हिंसा का प्रयास किया लेकिन जनता की ओर से उसका जवाब न देने के कारण इसमे भी वह बुरी तरह से असफल रहे।
आपकी टिप्पणी