हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आयतुल्लाहिल उज़्मा हुसैन मज़ाहेरी ने अपने एक शोक संदेश में हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सिस्तानी के भाई के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।
शोक संदेश इस प्रकार है:
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन
मरजय तकलीद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सिस्तानी आपके भाई के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ इस दुखद समय में हम आपके परिवार के प्रति दुआ करते हैं और हम आपके दु:ख में बराबर के भागीदारी है
मैं अल्लाह तआला से दुआ करता हूं कि परिवार वालों को सब्र आता करें और मरहूम की मग़फिरत करें और उन्हें जवारे अहलेबैत अ.स. में जगह करार दें।
हुसैन मज़ाहेरी
27 रजब 1447
आपकी टिप्पणी