गुरुवार 17 मार्च 2022 - 17:28
हज़रत आयतुल्लाह सैय्यद अल्वी गुरगानी के निधन पर आयतुल्लाहिल उज़्सा सैय्यद अली हुसैनी सिस्तानी का शोक संदेश

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्सा सैय्यद अली हुसैनी सिस्तानी ने हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद मोहम्मद अली अल्वी गुर्गानी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संदेश भेजा हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्सा सैय्यद अली हुसैनी सिस्तानी ने हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद मोहम्मद अली अल्वी गुर्गानी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए,अपना शोक संदेश जारी किया हैं और स्वर्गीय के परिवार की सेवा में अपनी संवेदना व्यक्त की हैं।


शोक संदेश कुछ इस प्रकार हैं।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलाही राजेउन


हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन जनाब सैय्यद मोहम्मद अली अल्वी गुर्गानी
सलामून अलैकुम
आपके वालिद मोहतरम हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद मोहम्मद अली अल्वी गुर्गानी के निधन पर आपको और आपके भाइयों और अन्य रिश्तेदारों की सेवा में शोक व्यक्त करते हैं, और अल्लाह तआला से दुआ करते हैं कि मरहूम के दरजात को बुलंद फरमाएं परिवार वालों को सब्र अता करें और जवारे मासूमीन अलैहिस्सलाम में जगह अता करें!


सैय्यद अली हुसैनी सिस्तानी

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha