हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सिस्तानी की पत्नी के निधन पर हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलहाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संदेश भेजा हैं।
शोक संदेश इस प्रकार है:
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन।
मरजय आली कद्र हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सिस्तानी सलाम अलैकुम
उम्मीद करता हूं कि आप हमेशा हज़रत इमाम ई ज़माना अलैहिस्सलाम कि खुसूसी नज़र और उनकी इनायत से तमाम आफात व बाला से महफूज होंगें।
मैं आपकी शरीक हायात के निधन पर आपके बेटों और दूसरे रिश्तेदारों की खिदमत में अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
और अल्लाह तआला से दुआ करता हूं कि अल्लाह तआला मरहूमा की मगफिरत करें और परिवार वालों को सब्र अता करें।
बशीर हुसैन नजफ़ी
नजफ अशरफ
आपकी टिप्पणी