हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , नई दिल्ली/इकनाॅमिक टाइम्स ने भारत सरकारी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि जैसे ही ईरान पर लगे प्रतिबंध हटते हैं।
नई दिल्ली, तेहरान से फिर से कच्चा तेल आयात करना शुरू कर देगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर भारत की तेल रिफाइनरियों ने ईरान से कच्चा तेल आयात करने के उद्देश्य से आरंभिक काम शुरू कर दिये हैं।
याद रहे कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल ट्रम्प की सरकार की ओर से ईरान के विरुद्ध उठाए गए ग़ैर क़ानूनी क़दमों के बाद भारत की सरकार ने सन 2019में ईरान से कच्चे तेल का आयात रोक दिया था। हालांकि अमरीकी दबाव के कारण तेल का आयात रोकेन से पहले तक भारत, ईरान का दूसरा सबसे बड़ा तेल का ख़रीदार था। उस समय तक भारत अपनी तेल की ज़रूरत का बहुत बड़ा भाग ईरान से आयात करता था। जैसे ही ईरान से पाबंदीया खत्म होती है एक बार फिर से भारत ईरान से कच्चा तेल आयात करेगा।