۱۸ تیر ۱۴۰۳ |۱ محرم ۱۴۴۶ | Jul 8, 2024
स्वास्थ शिविर

हौज़ा / कोविड जागरूकता अभियान के तहत टांडा, अम्बेडकरनगर मे कोविड 19 संक्रमण को देखते हुवे ऑक्सीजन लेवल की जाँच ब्लडप्रेशर समेत अन्य रोगों की जाँच के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे सैकड़ो लोगो ने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया, और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट अनुसार,  खासपुर,टांडा, अम्बेडकरनगर/ आज सोमवार एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर और कोविड 19 जागरुकता अभियान ताहा फाउंडेशन लखनऊ और अलईमान चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई की तरफ से उलमाए अम्बेडकरनगर,फैज़ाबाद  व एक क़दम फॉउंडेशन और अंजुमन ए जुल्फेकारिया  द्वारा खासपुर में लगाया गया।

स्वास्थ्य शिविर में शुगर की जाँच कोविड 19 संक्रमण को देखते हुवे ऑक्सीजन लेवल की जाँच ब्लडप्रेशर समेत अन्य रोगों की जाँच की निःशुल्क व्यवस्था रही।

शिविर के डॉक्टर में डॉ मोहम्मद शाहिद मरीज़ों की जाँच कर दवा लिखने को उपलब्ध रहे ।

सामाजिक संस्था ताहा फाउंडेशन के सदस्य  मौलाना इम्तियाज़ अब्बास रिज़वान संरक्षण मे अम्बेडकरनगर  के उलेमा हज़रात द्वारा स्वास्थ्य निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना महताब,मौलाना अब्बास मेहदी हसनी मौजूद रह कर मरीज़ों को एवं आने वालों को डॉक्टर्स के साथ कोविड 19 के प्रति जागरुक किया और मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह दी सैकड़ो लोगो ने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया, और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

 जाँच कराने आये लोगो को कोविड 19 के बारे में और उससे बचाव की जानकारी दी गयी।

इस कैम्प में खासपुर के  समाजी शख़्सियतों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जिसमे एक क़दम फाउंडेशन की अध्यक्ष तौक़ीर फ़ातेमा, शारिब आज़म, वक़ील अहमद,मोहम्मद अब्बास, शौज़ब,कुमैल,क़ासिम अब्बास,रईस अहमद, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कमेंट

You are replying to: .