۱۸ تیر ۱۴۰۳ |۱ محرم ۱۴۴۶ | Jul 8, 2024
फ़्री मेडिकल कैम्प

 हौज़ा / बास्टा हैल्प लाइन एनजीओ की ओर से आज कस्बा बास्टा मे फ़्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प से बड़ी संख्या मे लोगो ने लाभ उठाया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जनपद बिजनौर के कस्बा बास्टा मे फ्री मेडिकल कैम्प और जान लेवा बीमारी कोविड 19 के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत बास्टा हैल्प लाइन एनजीओ द्वारा लगाया गया है।

फ्री मेडिकल कैम्प में शुगर की जाँच कोविड 19 संक्रमण को देखते हुवे ऑक्सीजन लेवल की जाँच ब्लडप्रेशर, बल्ड टेस्ट, दांतो की जांच, आंखो की जांच, सहित अन्य रोगों की जाँच की एनजीओर ने निःशुल्क व्यवस्था की ।

संवाददाता से प्राप्त होने वाली रिपोर्ट के अनुसार बास्टा हैल्प लाइन एनजीओ के सदस्य सैयद अदनन तकवी और उनके साथीयो द्वारा इस निशुल्क मैडिकल कैम्प का संचालन किया गया जो लगभग 4 घंटो तक अपनी सेवाए देता रहा। कैम्प मे आने वाले लोगो के पहले बुखार की जांच की गई। कैम्प मे उन्ही लोगो को अंदर आने की अनुमति मिली जिनके शरीर का तापमान सामान्य था। उल्लेखनीय है कि इस फ़्री मेडिकल कैम्प मे 8 डाक्टरो के अलावा एक लेडिस डॉक्टर ने भी अपनी सेवाए प्रदान की। इस फ़्री मेडिकल कैम्प मे मास्क और सेनीटाइजर का भरपूर प्रबंध किया गया था। और सामाजिक दूरी का भी पूर्ण ध्यान रखा गया। 

जिला बिजनौर के क़स्बा बास्टा मे फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन

समाचार लिखे जाने तक सैकड़ो लोग इस मेडिकल कैम्प से लाभ उठा चुके है। आस पास के गांवो से भी लोग अपनी जांच कराने आए और कैम्प मे आने वाले लोग जिनके पास मास्क नही था उनको एनजीओ की ओर से पहले मास्क प्रदान किए गए उसके बाद उनकी जांच करके उन्हे परामर्श और दवाए भी दी गई। 

इस कैम्प में खासपुर के समाजी शख़्सियतों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे सैयद अदनान तक़वी, इमरान अंसारी, मिर्जा अलताफ हुसैन, यात खान, अरशी खान, अदील मंसूरी, शमीम दादा, आसिफ अंसारी और शुऐब क़ुरैशी इत्यादि उपस्थित रहे।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .