मंगलवार 10 अगस्त 2021 - 18:09
अल्लामा मुहम्मद हुसैन अकबर की आयतुल्लाहिल उज़्मा हाफिज बशीर नजफी से मुलाकात

हौज़ा/आयतुल्लाहिल उज़्मा हाफिज बशीर नजफी ने फरमाया, कि उपरोक्त संस्थाओं में शियाओं का प्रतिनिधित्व करने का भार आपके कंधों पर है. अल्लाह तआला आपको यह जिम्मेदारियां निभाने की बेहतरीन तौफीक अता करें और आपकी मदद फरमाए

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लाहौर,मदरसा मिन्हाजुल-हुसैन  , इस्लामिक आइडियोलॉजिकल काउंसिल, शिया चांद कमेटी के प्रिंसिपल अल्लामा मुहम्मद हुसैन अकबर की आयतुल्लाहिल उज़्मा हाफिज बशीर नजफी से उनके कार्यालय नजफ आशरफ में मुलाकात की
इस मुलाकात के दौरान आपने फरमाया,कि उपरोक्त संस्थाओं में शियाओं का प्रतिनिधित्व करने का भार आपके कंधों पर है.
अल्लाह तआला आपको यह जिम्मेदारियां निभाने की बेहतरीन तौफीक अता करें और आपकी मदद फरमाए
दूसरी और अल्लामा मोहम्मद हुसैन अकबर ने इस बात को बयान करते हुए अपने कामों को बताया शियों की बेहतरी के लिए कदम उठाने के बारे में भी बयान किया और यह बयान किया कि आने वाले दिनों में शियों के लिए भी बहुत बड़ा काम करना बाकी है। उसके बाद आयतुल्लाह ने आपकी सेहत और सलामती के लिए दुआ फरमाए,
अंत में अल्लामा मोहम्मद हुसैन ने आयतुल्लाहिल उज़्मा हाफिज बशीर नजफी को शुक्रिया अदा किया कीमती वक्त देने का और कहा मैं आपका शुक्रगुज़ार हूं आपने हमको अपना कीमती वक्त दिया,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha