रविवार 11 अप्रैल 2021 - 14:07
आयतुल्लाहिल उज़्मा हाफ़िज बशीर नजफ़ी की बहन का लाहौर में इंतकाल

हौज़ा/आयतुल्लाहिल उज़्मा हाफ़िज बशीर हुसैंन नजफ़ी की बहन और मौलाना अमजद अली अबिदी की फुफ़ी आज लाहौर में इंतकाल कर गई।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आयतुल्लाहिल उज़्मा हाफ़िज  बशीर हुसैंन नजफ़ी की बहन और मौलाना अमजद अली अबिदी की फुफ़ी आज लाहौर में इंतकाल कर गई।
अल्लामा शब्बीर हसन मीसमी, अध्यक्ष अल ज़हेरा  अकादमी कराची पाकिस्तान ने अफसोस का इज़हार करते हुए अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि हम इस दुख:द समाचार के लिए अयातुल्ला हाफि़ज बशीर हुसैन नजफ़ी के दुख में बराबर के शरीक हैं।
कायदे मिल्लते जफ़रिया आयतुल्लाह अल्लामा सैय्यद साजिद अली नक़्वी, तमाम मोमिनीन और
मोमेनात और मरहूम के घरवालों की खिदमत में ताज़िया पेश करते हैं,
दुआ करते हैं कि अल्लाह ताला चहारदाह मासूमीन अलैहिमुस्सलाम के सदके में मरहूमा की मगफ़िरत फरमाए, इन्हें इनके ने आमाल का बेहतरीन आज़्र अता फरमाए, और घर वाले और परिवार वाले को सबरे जमील अता फरमाए,अमीन

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha