शनिवार 25 सितंबर 2021 - 19:52
जहां नई बस्तियां बसेंगी, वहां नई सबीलें लगाई जाएंगी और नए जुलूस भी निकाले जाएंगे, अल्लामा बरकत मुताहरि

हौज़ा/मजलिस-ए-वहदत मुस्लिमीन के केंद्रीय प्रवक्ता अल्लामा मकसूद अली दोमकी और बलूचिस्तान प्रांत के महासचिव अल्लामा बरकत अली अब्दुल अलहाई आमिर से मुलाकात कि

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,नसीराबाद,मजलिस-ए-वहदत मुस्लिमीन के केंद्रीय प्रवक्ता अल्लामा मकसूद अली दोमकी और बलूचिस्तान प्रांत के महासचिव अल्लामा बरकत अली मोताहारी कि अब्दुल अलहाई आमिर से मुलाकात कि इस अवसर पर बोलते हुए अल्लामा मकसूद अली दोमकी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान नसीराबाद जिले में पुलिस और प्रशासन ने पूरा सहयोग किया जिसकी सराहना की गयी.
हम चाहते हैं कि अरबईन के अवसर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें.
इस मौके पर अल्लामा बरकत मोताहरी ने कहा:
जहां नई बस्तियां बसेएंगी, वहां नई सबीलें लगाई जाएंगी और नए जुलूस भी निकाले जाएंगे,
इस मौके पर बात करते हुए एस एस पी नसीराबाद आमिर ने कहा कि शांति के लिए पुलिस और लोगों के बीच सहयोग ज़रूरी है.
मुहर्रम और अरबीईन पर हमारा आपसी सहयोग असामाजिक तत्वों को उनके नापाक मंसूबों में नाकाम कर देगा।
इस मौके पर अल्लामा मकसूद अली दोमकी ने एस एस पी नसीराबाद को मुहर्रम की बेहतर व्यवस्था और शांति स्थापना में बेहतर प्रदर्शन पर पुरस्कार भेंट किए

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha