सोमवार 31 जनवरी 2022 - 15:53
मौलाना कलबे जवाद नकवी के स्वास्थ्य के लिए इमाम रज़ा (अ.स.) की दरगाह मे भारतीय धार्मिक छात्रो की दुआईया सभा 

हौज़ा / जवाद फाउंडेशन के महासचिव मौलाना मनाज़िर हुसैन नकवी ने कहा कि मौलाना की छाया क़ौम और राष्ट्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मौलाना कलबे जवाद साहब की सेवाएं क़ौम और राष्ट्र के लिए उनका बलिदान मूल्यवान है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के धार्मिक नगर मशहद मे रह रहे भारतीय छात्रों ने इमाम रजा के दरबार में दुआ ए तवस्सुल पढ़कर मजलिस उलेमा-ए-हिंद के मुखिया और इमाम जुमा लखनऊ मौलाना कलबे जवाद नकवी साहब के ठीक होने की दुआ मांगी।

नमाज के बाद अल-जवाद फाउंडेशन के महासचिव मौलाना मनाज़िर हुसैन नकवी ने कहा कि मौलाना का साया क़ौम और राष्ट्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मौलाना कलबे जवाद साहिब की सेवाएं राष्ट्र और देश के लिए उनका बलिदान अमूल्य है।

उन्होंने कहा कि मौलाना का साया हम सभी के लिए दिल सोज़ बाप की तरह है। अल्लाह बेहक्के इमामे रऊफ हज़रत अली इब्न मूसा अल-रेज़ा (अ.स.) जल्द से जल्द मौलाना को पूर्ण स्वास्थ प्रदान करें ताकि मौलाना सैयद कलबे जवाद नकवी राष्ट्र की सेवा और संरक्षण करते रहें।

भारत के वर्तमान छात्रों ने मौला रजा (अ.स.) की दरगाह मे हाज़िर होकर हाथ उठाकर आमीन कहा और मौलाना के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha