सोमवार 16 मई 2022 - 19:29
हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन फ़ातेमी निया के निधन पर इस्लामी इन्क़ेलाब के सुप्रीम लीडर का शोक संदेश

हौज़ा/इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक संदेश जारी करके धर्मगुरू व उपदेशक हुज्जतुल इस्लाम अलहाज सैय्यद अब्दुल्लाह फ़ातेमी निया के निधन पर शोक जताया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक संदेश जारी करके धर्मगुरू व उपदेशक हुज्जतुल इस्लाम अलहाज सैय्यद अब्दुल्लाह फ़ातेमी निया के निधन पर शोक जताया है।

शोक संदेश कुछ इस प्रकार है:
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलाही राजेउन

धर्मगुरू व उपदेशक हुज्जतुल इस्लाम अलहाज सैयद अब्दुल्लाह फ़ातेमी निया के निधन पर मैं उनके सम्मानीय परिवाऱ उनका सोग मनाने वालों, उनके चाहने वालों और उनसे लाभ उठाने वालों की सेवा में संवेदना प्रकट करता हूं। इस सम्मानीय धर्मगुरू का व्यापक ज्ञान, बात करने की मनमोहक शैली और मीठा लहजा, जवानों और सही राह के खोजियों के लिए एक समृद्ध स्रोत था और उनका निधन बेहद दु:खद घटना है।

अल्लाह से दुआ है मरहूम की मगफिरत फरमाएं परिवार वालों को सब्र अता करें मरहूम के दरजात को बुलंद फरमाएं और उनको जवारे अहलेबैत अलैहिस्सलाम में जगह करार दें!

सैयद अली ख़ामेनेई
16 मई 2022

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha