शनिवार 4 जून 2022 - 06:07
हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मरवी की आयतुल्लाह मकारिम से मुलाक़ात

हौज़ा / शिया समुदाय के आठवे इमाम, इमाम रज़ा (अ.स.) की दरगाह के मुतावल्ली हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मरवी ने शिया जगत के प्रसिद्ध धर्मगुरू आयतुल्लाहिल उज़्मा नासिर मकारिम शीराज़ी से मुलाक़ात की है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के धार्मिक नगर मशहद मे शिया समुदाय के आठवे इमाम, इमाम रज़ा (अ.स.) की दरगाह है। इस दरगाह के मुतावल्ली हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मरवी ने आयतुल्लाहिल उज़्मा नासिर मकारेम शिराजी के कार्यालय में मुलाकात की है।

गौरतलब है कि इमाम रजा (अ) के पवित्र दरगाह के ट्रस्टी इन दिनों दहे करामत (अशरा ए करमत) के मौके पर क़ुम में मौजूद हैं और विभिन्न शख्सियतों से मिल चुके हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha