हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़ 2022 के लिए IGI इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हज़ फ्लाइट्स का सिलसिला शुरू हो गया और हज के लिए यात्री रवाना होने लगे हैं।भारत दुनिया का वो पहला देश है जिसने हज़ 2022 की तैयारी श्री मुख़्तार अब्बास नक़वी मिनिस्टर माइनॉरिटी अफेयर्स की क़यादत मे उस वक़्त शुरू कर दी थी जब किसी को हज़ 2022 के होने की उम्मीद भी ना थी,
इस मौके पर एक पुरविकार इनॉगरेशन फंक्शन का एयरपोर्ट पर इनाक़ाद किया गया जिसमे हसन बाक़र काज़मी कोर्डिनेटर दिल्ली एम्बार्कैशन पॉइंट वा साबिक वाईस चेयरमैन हज़ कमैटी ऑफ़ इंडिया, मोहम्मद इरफ़ान अहमद कोर्डिनेटर दिल्ली एम्बार्कैशन पॉइंट, मोहम्मद नफीस अहमद कोर्डिनेटर दिल्ली एम्बार्कैशन पॉइंट, हिदायत खान धोलिया कोर्डिनेटर दिल्ली एम्बार्कैशन पॉइंट वा मिम्बर हज़ कमैटी ऑफ़ इंडिया, मुख़्तार अहमद चेयरमैन दिल्ली प्रदेश हज़ कमैटी, संजय सिंह मिम्बर ऑफ़ पार्लियामेंट, मजीद अल उताबई चार्ज डी अफेयर्स, सऊदी एम्बैसी, नई दिल्ली,
इमरान हुसैन मिनिस्टर दिल्ली सरकार, हाजी मोहम्मद यूनुस एम अल ए, अब्दुल रब एम अल ए, इसाम अल हबीसी कंट्री मैनेजर सऊदी एयरलाइन्स, ज़ाकिर हुसैन चेयरमैन माइनॉरिटी कमीशन दिल्ली, हाजी ताज मोहम्मद वाईस चेयरमैन उर्दू अकादमी दिल्ली, सरफ़राज़ अहमद मिम्बर उत्तर प्रदेश हज़ कमैटी, इस्माइली चेयरमैन उर्स कमैटी दिल्ली, जावेद आलम एग्जीक्यूटिव ऑफिसर दिल्ली हज़ कमैटी, मौलाना सय्यद शबाब हुसैन मिम्बर दिल्ली प्रदेश हज़ कमैटी स्टेज पर मौजूद थे तमाम मुकररेरीन ने हाजियों की हर खिदमत के लिए अपने को पेश करते हुए उनसे मुल्क़ मे अम्न औ अमान के क़याम और मुल्क़ की सालमियत औ तरक़्क़ी के लिए दुआ की अपील की।
फंक्शन की निज़ामत सैय्यद क़मर अब्बास नक़वी ने की।