۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
ज़ैदी

हौज़ा/ उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड आखिरकार 15 वर्ष के बाद वसीम के वजूद से पाक हो गया, न्यू चेयरमैन अली ज़ैदी ने विश्वास दिलाया है कि विराम-चिह्नों को ठीक करके बोर्ड को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाएगा

लखनऊः उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में अली जै़दी निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए. इस चुनाव में कुल आठ सदस्यों में पांच ने भाग लिया. पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने चुनाव में भाग नहीं लिया.

मुताव्वल्ली कोटे से चुनकर आए सदस्य वसीम रिज़वी और सैय्यद फैज़ी ने चुनाव में भाग नहीं लिया. उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में अली जै़दी के जीतते ही पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी का इस बोर्ड में दबदबा पूरी तरह से खत्म हो गया. इसकी खुशी भी देखने को मिली.

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में आठ सदस्यों को भाग लेना था. सोमवार को इनमें से पांच सदस्य ही बापू भवन चुनाव में भाग लेने पहुंचे. चुनाव में भाग लेने वालों में पूर्व सांसद बेगम नूर बानो,

अधिवक्ता कोटे से सय्यद शबाहत हुसैन, समाजसेवी कोटे से अली जैदी, धर्मगुरु कोटे से मौलाना रजा हुसैन और सरकारी अधिकारी डॉक्टर नरूस हसन नक़वी शामिल रहे. इन सभी ने अली जैदी को चुनाव में जीत दिला दी. वहीं, अमरोहा से अधिवक्ता जरयाब जमील के साथ मुतवल्ली सय्यद फैजी और पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने इस चुनाव में भाग नहीं लिया.

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .