बुधवार 15 जून 2022 - 16:15
मोहम्मद वा आले मोहम्मद पर दुरूद भेजना गुनाहों को पाक कर देता हैं।हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन फरहज़ाद

हौज़ा/हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन फरहज़ाद ने कहां; मोहम्मद वा आले मोहम्मद पर दुरूद व सलाम भेजने से इंसान के गुनाह पाक हो जाते हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,धार्मिक शिक्षक और मज़हबी खातीब हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन हबीबुल्लाह फरहज़ाद ने सेमनान शहर में तकरीर करते हुए कहा कि मोहम्मद वा आले मोहम्मद पर दुरूद व सलाम भेजने से इंसान के गुनाह पाक हो जाते हैं।
"«فإنّها تَهدِمُ الذُّنوبَ هَدماً"
और रिवायत में भी आया है कि सलवात गुनाह को खत्म कर देता हैं।
उन्होंने आगे कहा कि दुरूद गुनाहों के पहाड़ को खत्म कर देता है और हमेशा सलवात पढ़ने से इंसान के गुनाह पाक हो जाते हैं।
धार्मिक अध्ययन के इस शिक्षक ने कहा: इमाम रज़ा (अ.स) ने एक जगह इमाम मासूम (एएस) के गुणों का वर्णन करते हुए कहा: «الْإِمَامُ الْأَمِینُ»यहाँ अमीन का अर्थ है कि पूरी दुनिया इमाम के नियंत्रण में है और इमाम पर अधिकार ईश्वर का हैं। उन्होंने कहा कि इमाम ज़र्रा बराबर भी खियानत नहीं करता,

उन्होंने अपने बात को जारी रखते हुए कहा कि रिवायत में आया है कि लोगों के अज़कार,नमाज़, रूकू, और सजदा,को न देखों,बल्कि उनकी ईमानदारी और सच्चाई को देखों,अगर कोई भरोसेमंद और ईमानदार है तो वह आठवें इमाम का सच्चा शिया हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha