सोमवार 4 जुलाई 2022 - 23:30
जामिया हज़रत ज़ैनब स.ल.आजमगढ़ की छात्रा ने शिक्षा के मैदान में अपने मदरसे और कौम का नाम रौशन किया

हौज़ा/जामिया हज़रत ज़ैनब स.ल.आजमगढ़ की प्रतिभाशाली छात्रा ताईद ज़हेरा ने आलिम में टॉप करने पर लखनऊ में पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जामिया हज़रत ज़ैनब स.ल.आजमगढ़ की प्रतिभाशाली छात्रा ताईद ज़हेरा ने आलिम के एग्जाम में उत्तर प्रदेश में टॉप पोजीशन प्राप्त की हैं ताईद ज़हेरा ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर अन्य लड़कियों के लिए मिसाल कायम की हैं।


आलिम के एग्जाम में फर्स्ट पोजीशन प्राप्त करने वाली ताईद जहेरा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक लाख के चेक से सम्मानित किया और साथ ही मेडल भी पहनाए

इस खुशी के अवसर पर जामिया हज़रत ज़ैनब स.ल. के प्रबंधक मौलाना सैय्यद मोहम्मद मेंहदी भी उपस्थित थे उन्होंने मदरसे के शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया अंत में उन्होंने सभी छात्र और छात्रा के लिए दुआ की

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha