शुक्रवार 29 जुलाई 2022 - 18:54
पश्चिम देशों की अस्लियत

हौज़ा/पश्चिमी ताक़तें एक माफ़िया हैं। इन ताक़तों की हक़ीक़त एक माफ़िया की हक़ीक़त है। इस की बागडोर ज़ायोनी व्यापारियों और उनके फ़रमां बरदार नेताओं के हाथ में है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,पश्चिमी ताक़तें एक माफ़िया हैं। इन ताक़तों की हक़ीक़त एक माफ़िया की हक़ीक़त है।

इस की बागडोर ज़ायोनी व्यापारियों और उनके फ़रमां बरदार नेताओं के हाथ में है। उन का ‘शोकेस’ अमरीका है और वे हर जगह फैले हुए हैं।


यह अपनी नीतियों के कारण और अपने फायदे के लिए किसी भी मनुष्य और देश का इस्तेमाल कर सकते हैं यह काबिले भरोसा नहीं जिन पर भरोसा करना एक बेवकूफी है।
इमाम ख़ामेनेई,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha