शुक्रवार 30 सितंबर 2022 - 23:36
लखनऊ में रबीउ अव्वल में होने मजालिस और जुलूस जैसे कार्यक्रमों को लेकर हुई पीस मीटिंग,

हौज़ा/लखनऊ में रबीउ अव्वल में होने मजालिस और जुलूस जैसे कार्यक्रमों को लेकर सआदतगंज के काज़मैन में शिया समुदाय के लोगों के साथ पुलिस ने की पीस मीटिंग,मीटिंग में एसीपी बाजार खाला के साथ एसएचओ व एसएसआई सआदतगंज रहे मौजूद

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लखनऊ में रबीउ अव्वल में होने मजालिस और जुलूस जैसे कार्यक्रमों को लेकर सआदतगंज के काज़मैन में शिया समुदाय के लोगों के साथ पुलिस ने की पीस मीटिंग,

इस मीटिंग में एसीपी बाजार खाला के साथ एसएचओ व एसएसआई सआदतगंज रहे मौजूद मीटिंग में संभ्रांत व्यक्तियों व क्षेत्रीय जनता ने बढ़चढ़ लिया हिस्सा
आपसी भाईचारा और सौहार्द्य बनाए रखना था इस मीटिंग का मकसद ,एसीपी बाजार खाला ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लोगों से सहयोग करने की अपील की एसीपी बाजार खाला ने कहा कि आपसी सौहार्दय बिगड़ने वालों खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha