मंगलवार 8 नवंबर 2022 - 21:14
इंतेज़ार के लिए ज़रूरी है कि लगातार तरक़्क़ी जारी रहें

हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई ने कहां,इमाम मेंहदी अ.स.के ज़ाहिर होने के लिए हो रहे इंतेज़ार की हक़ीक़त में एक ख़ूबी शामिल कर दी गयी है और वह ख़ूबी यह हैं कि इंसान मौजूदा हालात में हासिल होने वाली तरक़्क़ी पर संतुष्ट न हो जाए बल्कि दिन ब दिन इस तरक़्क़ी में आगे बढ़ता रहे।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई ने कहां,इमाम मेंहदी अ.स.के ज़ाहिर होने के लिए हो रहे इंतेज़ार की हक़ीक़त में एक ख़ूबी शामिल कर दी गयी है और वह ख़ूबी यह हैं कि इंसान मौजूदा हालात में हासिल होने वाली तरक़्क़ी पर संतुष्ट न हो जाए बल्कि दिन ब दिन इस तरक़्क़ी को बढ़ाए,

इन हक़ीक़तों व आध्यात्मिक ख़ूबियों को अपने भीतर और समाज के स्तर पर लागू करने की कोशिश करे। यह इंतेज़ार की लाज़मी शर्त है।


इंसान के लिए जरूरी है कि इंतजार के साथ-साथ तरक्की के भी मैदान में आगे बढ़ता रहे ऐसा ना हो कि अपने हदफ से पीछे रह जाए
इमाम ख़ामेनेई,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha