सोमवार 27 मार्च 2023 - 18:35
रमज़ान के महीने में लगातार दूसरे दिन भी ज़ायोनी फौजियों का मस्जिदे अलअक्सा पर हमला

हौज़ा/ रविवार की शाम इस्राइली सैनिकों ने मुसलमानों के दूसरे सबसे पवित्र इबादतगाह मस्जिद ए अलअक्सा पर धावा बोल दिया और वहां नमाज़ पढ़ने वालों को निशाना बनाया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,रविवार की शाम इस्राइली सैनिकों ने मुसलमानों के दूसरे सबसे पवित्र इबादतगाह मस्जिद ए अलअक्सा  पर धावा बोल दिया और वहां नमाज़ पढ़ने वालों को निशाना बनाया,

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इज़राइली सैनिकों ने रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान लगातार दूसरे दिन रविवार शाम को अलअक्सा मस्जिद पर हमला किया ज़ायोनी सैनिकों ने अलकुद्स के बाबुल हुदा इलाके में फिलिस्तीनी घरों पर भी हमला किया हैं।

गौरतलब हो कि इससे पहले शनिवार की रात को इजराइली सैनिकों ने अलअक्सा मस्जिद पर हमला कर वहां नमाज पढ़ रहे कई फिलीस्तीनियों को गिरफ्तार कर लिया था,इज़राइली सरकार अलअक्सा मस्जिद को मुसलमानों और यहूदियों के बीच बांटने की साजिश रच रही है इसी को वह लगातार निशाना बना रही हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha