गुरुवार 6 अप्रैल 2023 - 04:29
अमरीका के कमज़ोर पड़ जाने के सुबूत,सुप्रीम लीडर

हौज़ा/सुप्रीम लीडर ने फरमाया,अमेरिका के दिन बा दिन स्थिति खराब होती जा रही है और अमेरिका भीतर से दो धड़ों में विभाजित हो चुका है इस चीज़ का सबूत मौजूद हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुप्रीम लीडर ने फरमाया,अमेरिका के दिन बा दिन स्थिति खराब होती जा रही है और अमेरिका भीतर से दो धड़ों में विभाजित हो चुका है इस चीज़ का सबूत मौजूद हैं।

हम क्यों कह रहे हैं कि अमरीका कमज़ोर हो गया?
अमरीका भीतर से दो धड़ों में विभाजित है। अमरीका ज़ायोनी हुकूमत का राजनैतिक संकट हल न कर सका। 
अमरीका ईरान विरोधी संयुक्त अरब मोर्चा बनाने की कोशिश में था मगर इसका उल्टा हो रहा है। 

इमाम ख़ामेनेई,4 अप्रैल 2023

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha