मंगलवार 30 मई 2023 - 19:40
ज़ायोनी सैनिकों की फ़ायरिंग में दो फिलिस्तीनी युवा शहीद और कई घायल

हौज़ा/इज़राईली सैनिकों ने उत्तरी वेस्ट बैंक पर हमला करके दो फ़िलिस्तीनी युवा को शहीद और 8 अन्य को घायल कर दिया,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 37 वर्षीय अशरफ़ मुहम्मद अमीन इब्राहीम नामक फ़िलिस्तीनी युवा को सोमवार की सुबह इस्राईली सैनिकों ने वेस्ट बैंक के उत्तर में स्थित जेनीन शहर में गोली मार कर शहीद कर दिया।

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अशरफ़ इब्राहीम के सीने और पेट में दो गली लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। इस फ़िलिस्तीनी युवा की शहादत के बाद जेनीन शहर में स्थित फ़िलिस्तीन के इस्लामी और राष्ट्रीय ग्रुपों और संगठनों ने व्यापक हड़ताल का एलान कर दिया।

फ़िलिस्तीन की सरकारी समाचार एजेन्सी वफ़ा ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस्राईली सैनिक जेनीन शहर में घुस गये जिसके बाद फ़िलिस्तीनियों की उनके झड़पें शुरु हो गयीं जिसमें 8 लोग घायल हो गये।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha