हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिवसीय यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया मकसद था रूस-यूक्रेन युद्ध का हल निकालना और शांति स्थापित करना इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओर से सुझाए गए 10 सूत्रीय शांति फॉर्मूले पर मंथन किया गया
विशेषज्ञों का मानना है कि सऊदी अरब ने वैश्विक मामलों में अपनी धाक जमाने के लिए यूक्रेन शांति योजना पर सम्मेलन का आयोजन किया यही वजह रही कि सऊदी ने इस दो दिवसीय इस सम्मेलन में अमेरिका, चीन और भारत सहित दुनिया के 40 देशों को न्योता भेजा हैं।
रविवार को जेद्दा में हुए इस सम्मेलन के दूसरे दिन ग्लोबल साउथ देशों के बीच चर्चा हुई चीन पहली बार इस फोरम में हिस्सा ले रहा है यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस की निंदा से बचते हुए बीजिंग ने उसके साथ राजनयिक और आर्थिक संबंध बनाए हैं. हालांकि, रूस इस सम्मेलन पर नज़र रखे हुए हैं।