हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,रविवार को रियाज़ में अरब चीन सम्मेलन की शुरुआत हुई जो सोमवार तक चलेगा इस सम्मेलन के जरिए चीन अरब देशों में अपने निवेश को बढ़ा रहा है सम्मेलन के पहले ही दिन 10 अरब डॉलर का निवेश समझौता हुआ इसमें अधिकतर निवेश समझौता सऊदी अरब के प्रोजेक्ट्स के लिए हुआ हैं।
चीन लगातार मध्य-पूर्व में अपना प्रभाव बढ़ाता जा रहा है इसी क्रम में चीन-अरब व्यापार सम्मेलन के पहले दिन रविवार को रियाद में सऊदी अरब और चीन के बीच अरबों डॉलर का निवेश समझौता हुआ. सऊदी की तरफ से निवेश समझौते को लेकर जारी एक बयान में कहा गया कि यह बैठक अरब दुनिया और चीन के लिए साझा लाभकारी भविष्य के निर्माण का एक बेहतरीन अवसर हैं।
सऊदी अरब चीनअरब व्यापार सम्मेलन की पहली बार मेजबानी कर रहा है. रविवार से शुरू हुए सम्मेलन का यह 10वां संस्करण हैं।
सऊदी निवेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दो दिन चलने वाले इस सम्मेलन में अरब देशों और चीन के 3,500 सरकारी अधिकारी और बिजनेसमैन हिस्सा ले रहे हैं।