गुरुवार 10 अगस्त 2023 - 13:45
लेबनान में हथियारबंद लोगों के साथ झड़प में हिजबुल्लाह का एक युवक शहीद

हौज़ा/लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिजबुल्लाह का सशस्त्र तत्वों के साथ झड़प में लेबनानी एक सदस्य शहीद हो गया। 

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अलअहद वेबसाइट के अनुसार हिज़बुल्ला ने एक बयान जारी करके बताया है कि हिज़बुल्ला से संबन्धित एक ट्रक पर कुछ सशस्त्र लोगों ने हमला किया। 

इस हमले में हिज़बुल्ला के एक सदस्य को बहुत चोटें आईं जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।  अस्पताल में उनकी शहादत हो गई। 

हिज़बुल्ला के बयान के अनुसार यह ट्रक, दक्षिणी लेबनान के अलबुक़ा क्षेत्र से राजधानी बेरूत की ओर जा रहा था।  रास्ते में अलकहाला में ट्रक पलट गया। 

हिज़बुल्ला के इस ट्रक के पलटते ही कुछ सशस्त्र लोगों ने इसको चारों ओर से घेरकर उसपर हमला कर दिया।  इस हमले में आक्रमणकारी एक सशस्त्र व्यक्ति भी मारा गया। 

दोनो पक्षों के बीच झड़पें आरंभ होने पर लेबनान की सेना ने वहां पर पहुंचकर सशस्त्र लोगों को ट्रक के निकट पहुंचने नहीं दिया।  इसी बीच लेबनान के एक मत्री नजीब मीक़ाती ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है।
 

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha