मंगलवार 19 सितंबर 2023 - 13:30
आयतुल्लाह आराफी का आयतुल्लाह अलखिरसान के निधन पर शोक संदेश

हौज़ा/हौज़ा ए इल्मिया के प्रमुख ने आयतुल्लाह अलखिरसान के निधन पर शोक संदेश जारी किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हौज़ा ए इल्मिया के प्रमुख आयतुल्लाह आराफी ने हौज़ा ए इल्मिया नजफ अशरफ के मुमताज़ आलिम आयतुल्लाह अलखुरसान के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया है

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

मुमताज़ फाकीह, महान आलीम,आलेमे रब्बानी अल्लामा अयातुल्लाह सैयद मुहम्मद मेंहदी मौसवी अलखुरसान के निधन की खबर से बहुत दु:ख हुआ।

उन्होंने हमेशा ज्ञान को बढ़ावा देना और दीनी विद्यार्थियों की सेवा करना अपना कर्तव्य समझा वह कौम कि इस्लाह के लिए हमेशा पेश पेश रहे हैं।

मैं अल्लाह तआला से दुआ करता हूं कि अल्लाह तआला मरहूम की मफरत फरमाए उनके दरजत को बुलंद फरमाए परिवार वालों को सब्र आता  करें और उनको जवारे अहलेबैत में जगह करार दें।

कुमअलमुकद्देसा

प्रमुख हौज़ा ए इल्मिया

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha