रविवार 3 मार्च 2024 - 18:32
सुप्रीम लीडर ने आयतुल्लाह शेख़ मुहम्मद इमामी काशानी के  निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संदेश भेजा हैं

हौज़ा / इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने वरिष्ठ धर्मगुरु और वरिष्ठ अधिकारी आयतुल्लाह शेख़ मुहम्मद इमामी काशानी के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुएशोक संदेश जारी किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली खामेनेई ने वरिष्ठ धर्मगुरु और वरिष्ठ अधिकारी आयतुल्लाह शेख़ मुहम्मद इमामी काशानी के  निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।

जिसका पाठ इस प्रकार है:

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

बुज़ुर्ग आलिमे दीन मरहूम आयतुल्लाह अलहाज शैख़ मुहम्मद इमामी काशानी रहमतुल्लाह अलैह के इंतेक़ाल पर मैं उनके आदरणीय परिवार, परिजनों, शागिर्दों और चाहने वालों को ताज़ियत पेश करता हूं।

इस्लामी क्रांति के नेता ने आगे लिखा कि यह मुत्तक़ी, परहेज़गार आलिम दीन लंबे अर्से तक इंक़ेलाब से पहले संघर्षरत रहने वाले ओलमा के साथ और इंक़ेलाब के बाद संवेदनशील पदों पर रहकर देश और इस्लामी जुम्हूरी सिस्टम की सेवा में व्यस्त रहे।

उनकी यह सारी नेकियां अल्लाह की बारगाह में मक़बूल होंगी। अल्लाह अपनी रहमत व मग़फ़ेरत मरहूम के शामिले हाल फ़रमाए।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha