۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
Gaja

हौज़ा/फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में निकाली जाने वाली रैलियों के बीच टोकियो में इस्राईल के दूतावास पर हमला हुआ हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जापान की राजधानी टोकियो में अवैध ज़ायोनी शासन के दूतावास पर हमला किया गया एक की रिपोर्ट के अनुसार जापान की पुलिस ने गुरूवार को ज़ायोनी शासन के दूतावास पर हमले के एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। 

वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की गाड़ी, टोकियो में ज़ायोनी दूतावास की चहारदीवारी से 100 मीटर की दूरी पर आकर टकराई स्थानीय मीडिया के अनुसार इस कार्यवाही में एक जापानी पुलिसकर्मी घायल हुआ है।

काले रंग की गाड़ी, दूतावास की बाड़ से टकराई थी बताया जाता है कि इस संबन्ध में जिस व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है उसकी आयु 50 वर्ष है जो एक दक्षिणपंथी गुट का सदस्य बताया जा रहा है। 

गुरूवार को टोक्यो में ज़ायोनी दूतावास के बाहर यह घटना एसी स्थति में घटी है कि जब ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल के अत्याचारों के विरोध में पूरी दुनिया में प्रदर्शनों का क्रम चल रहा है।  इस्राईल विरोधी इन प्रदर्शनों में बहुत बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं। 
प्रदर्शनकारी, ग़ज़्ज़ा में अवैध ज़ायोनी शासन के हमलों को तत्काल रुकवाने की मांग पर डटे हुए हैं।  ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमले पिछले 41 दिनों से जारी हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .