۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
ईरान

हौज़ा/इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान लेबनान सीरिया और कतर की यात्रा पर जाएंगे यह यात्रा शांति सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बताई जा रही हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,तेहरान इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान लेबनान सीरिया और कतर की यात्रा पर जाएंगे यह यात्रा शांति सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बताई जा रही हैं।

बता दें कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बर हमलों और मीडिल ईस्ट के विस्फोटक हालत के बीच अब्दुल्लाहियान की यह तीसरी बैरुत यात्रा है।

लेबनान में ईरान के राजदूत ने शुक्रवार को अमीर अब्दुल्लाहियान की बेरूत यात्रा की घोषणा की है, वहीं सीरिया के अल-वतन अखबार ने भी ईरान के विदेश मंत्री की अगले सप्ताह की शुरुआत में दमिश्क आने की खबर देते हुए कहा कि ईरान के विदेश मंत्री दमिश्क़ से सीधे दोहा जाएंगे।

बैरुत में ईरान के राजदूत मुज्तबा अमानी ने अब्दुल्लाहियान की लेबनान यात्रा की खबर देते हुए कहा कि ईरानी विदेश मंत्री इस सफर के दौरान लेबनानी अधिकारियों से क्षेत्र के घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे।

वहीँ सीरिया के अल अख़बार ने अगले सप्ताह के शुरू में अब्दुल्लाहियान के दमिश्क़ पहुँचने की खबर देते हुए कहा कि ईरानी मंत्री इलाक़ाई देशो की अपनी यात्रा के दौरान अगले हफ्ते के आरंभ में दमिश्क़ पहुंचेंगे और यहाँ से क़तर की राजधानी दोहा पहुंचेंगे।

बता दें कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बर हमलों और मीडिल ईस्ट के विस्फोटक हालत के बीच अब्दुल्लाहियान की यह तीसरी बैरुत यात्रा है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .