हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान सैन्य शक्ति की दृष्टि से इस्लामी गणतंत्र ईरान इस समय संसार में 14वें पायदान पर पहुंच गया है।
विश्व के देशों की सैन्य शक्ति की रैंकिंग करने वाली विशेष सैन्य वेबसाइट ग्लोबल फाएरपावर ने सैन्य शक्ति की दृष्टि से ईरान को दुनिया में 14वां देश माना है।
145 देशों की सैन्य रैंकिंग करने वाली इस वेबसाइट ने 60 से अधिक मानकों के आधार पर यह सिद्ध किया है कि वर्तमान समय में ईरान, विश्व में सैन्य शक्ति की दृष्टि से बहुत आगे पहुंच चुका है।
ग़्लोबल फाएर पावर की लिस्ट में विश्व में सैन्य शक्ति के हिसाब से दस बड़े देश इस प्रकार हैं। अमरीका, रूस, चीन, भारत, दक्षिणी कोरिया, ब्रिटेन, जापान, तुर्किये, पाकिस्तान और इटली। इस सूचि में ईरान का 14वां नंबर है।
यहां पर इस बात का उल्लेख ज़रूरी है कि रक्षा एवं प्रतिरक्षा के क्षेत्र में इस्लामी गणतंत्र ईरान ने हालिया वर्षों के दौरान उल्लेखनीय प्रगति की है। यह एसी प्रगति है जिसको पूरी दुनिया में स्वीकारा जा रहा है।
इस समय ड्रोन का निर्माण करने में ईरान, विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। इसी प्रकार से सबमैरीन या परडुब्बी बनाने में भी ईरान का विश्व में दसवां स्थान है।